जौनपुर वाराणसी

रहस्यमय ढंगसे गायब बच्चीका मिला शव


टीन शेडमें मौसीके साथ सोई दो वर्षकी मासूम रातमें रहस्यमय ढंगसे हुई थी गायब

सिकरारा। थाना क्षेत्र के लाजीपार गांव की मुस्लिम बस्ती से मंगलवार रात दो साल की बच्ची रहस्यमय तरीके से गायब हो गई, रात में ही सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने छानबीन की, पुलिस ने आशंका जताई कि कोई जानवर मासूम को उठा ले गया होगा। जहां खोजबीन के दौरान ही सोमवार की शाम को मासूम मुस्कान का शव मिला। जिससे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

उक्त गांव की चुडि़हार बस्ती के मुस्तकीन उर्फ कैश की दो वर्षीय नातिन मुस्कान टीन शेड के कमरे में मौसी आसरीन उर्फ फोटो के साथ उसके पेट पर सोई थी। कमरे में कुल 5 चारपाई लगी थी। आसरीन के बगल वाली चारपाई पर मुस्कान की माँ आसिया उर्फ बिट्टन पत्नी कल्लू निवासी नरगहना पंवारा थाना उसकी दो बहनों खुशनसीबी 5 वर्ष व खुशी 4 वर्ष को लेकर सोई थी। उसके बगल में तीन और चारपाई पर परिवार के लोग सोए थे। रात 12 बजे आसरीन की नींद टूटी तो बिस्तर पर मुस्कान को न पाकर पहले तो आस पास के बिस्तरों पर खोजबीन की न मिलने पर उसकी माँ आसिया व अन्य परिजनों को जगा कर आस पास खोजबीन की। इसके बाद डेढ़ बजे 112 नम्बर पुलिस को सूचना दी गई। रात में ही 112 नम्बर पुलिस के साथ थाने के उपनिरीक्षक विजयशंकर यादव मौके पर पहुँचकर खोजबीन किये। पुलिस ने आशंका जाहिर किया कि घर के आसपास गड्ढे झुरमुट व नहर का किनारा है बस्ती के लोग बत्तख पालते हैं। कोई जानवर उठा ले गया होगा। हालांकि परिजन पुलिस की दलील पर विश्वास नही कर रहे और न ही किसी से रंजिश की बात बता रहे। बुधवार को थाने पहुँची मुस्कान की मौसी आसरीन उर्फ फोटो की तहरीर पर थानाध्यक्ष अश्वनी दूबे ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर मौके पर पहुँचकर छानबीन में जुट गए। काफी खोजबीन के बाद सोमवार की शाम मासमू बच्ची मुस्कान का शव मिला। जिसकी खबर मिलने पर परिजनों में हाहाकार मच गया।