जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर श्रीगंगानगर में सीमा पर अधिक पर्यटक आते हैं।
जैसलमेर जिले में राजस्थान में रेगिस्तानी इलाके का सबसे बड़ा क्षेत्र है। जैसलमेर जिला मुख्यालय से 125 किमी पश्चिम में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनोट में तनोट राय का मंदिर भारतीय पर्यटकों भक्तों के लिए मुख्य आकर्षण है। इस मंदिर का रखरखाव बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के स्थानीय दल द्वारा किया गया है जो पूजा भक्ति समारोह करता है। वरिष्ठ पर्यटन अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि बहुचर्चित बॉलीवुड फिल्म बॉर्डर ने आस्था के इस स्थान को भी चित्रित किया गया है।