रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। रेफरल अस्पताल रूपौली के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.राज आर्यन की अध्यक्षता में गैर संचारी रोग उन्मूलन में प्रगति को लेकर आशा स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक अस्पताल परिसर में बुधवार को की गई।
बैठक में आशा कर्मियों को गैर संचारी रोग जैसे टी.वी., डायबिटीज, बी.पी., कैंसर के स्क्रीनिंग में तेजी लाने का निर्देश देते हुए उन्होंने आशा कर्मियों को कहा कि अपने अपने क्षेत्र में स्क्रीनिंग कर फॉर्मेट को ऑनलाइन चढ़ाने के लिए एएनएम को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। वहीं उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने के लिए लाभार्थी को प्रेरित और जागरूक करने का भी निर्देश दिया।
बैठक में उपस्थित केयर इंडिया के फैमिली प्लानिंग कोऑर्डिनेटर सनत कुमार गुहा ने दंपति संपर्क पखवारा को लेकर आशा कर्मियों को विशेष जानकारी से अवगत कराया। बैठक में डॉ. बी. पी. मंडल, केयर इंडिया से हसन राजा सहित आशा स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थीं।