- फेडरर ने एक बयान में कहा कि उनके लिये अपने शरीर को देखना काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह घुटने की सर्जरी के बाद टेनिस में वापसी कर रहे हैं. इस 39 साल के खिलाड़ी को सोमवार को चौथे दौर के मैच में माटियो बेरेटिनी से भिड़ना था.
French Open: दुनिया के पूर्व नंबर वन टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने तीसरे दौर में मिली मुश्किल जीत के लगभग 12 घंटे बाद आज फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम से हटने का फैसला किया. टूर्नामेंट ने 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन के हटने की घोषणा की.
फेडरर ने एक बयान में कहा कि उनके लिये अपने शरीर को देखना काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह घुटने की सर्जरी के बाद टेनिस में वापसी कर रहे हैं. इस 39 साल के खिलाड़ी को सोमवार को चौथे दौर के मैच में माटियो बेरेटिनी से भिड़ना था.
फ्रेच टेनिस महासंघ की तरफ से जारी बयान में 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन ने कहा, ”घुटने की दो सर्जरी और एक साल से ज्यादा के रिहैबिलिटेशन के बाद यह महत्वपूर्ण है कि मैं अपने शरीर की जरूरतों को देखूं और सुनिश्चित करूं कि मैं उबरने की प्रक्रिया के दौरान खुद को ज्यादा तेजी से आगे नहीं बढ़ाऊं.” उन्होंने आगे कहा, ”मुझे खुशी है कि मैंने तीन मैच खेल लिए. कोर्ट पर वापसी करने से बेहतर अहसास कुछ नहीं है.”
फेडरर आठ अगस्त को 40 साल के हो जायेंगे और वह 2020 ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद अपना पहला मेजर खेल रहे थे. उस टूर्नामेंट के तुरंत बाद उन्हें अपने दायें घुटने की दो सर्जरी करानी पड़ी.