डिहरी ऑन सोन (रोहतास)(आससे)। रोहतास जिले के दिनारा प्रखंड स्थित प्रसिद्ध प्राचीन शक्तिपीठ यक्षिणी भवानी भलुनी धाम मंदिर के आसपास के इलाकों के वन क्षेत्र को बिहार सरकार संरक्षित करेगी। साथ ही बगीचे और वनों में रह रहे पशुओं को भी संरक्षण दिया जाएगा। इस अहम फैसले से जिले के लोगों में खुशी देखी जा रही है।
दिनारा स्थित प्रसिद्ध भलुनी भवानी धाम के आसपास जंगलों और बगीचे में रह पशुओं को संरक्षण दिया जाएगा। वन विभाग ने भलुनी भवानी के आसपास के 30 से 70 एकड़ वन क्षेत्र को अधिग्रहण करने की योजना बनाई है। इलाके के लोग बताते हैं कि यह क्षेत्र पर्यटन को लेकर संभावनाओं से भरा हुआ है। ऐसे में अगर इस इलाके को पर्यटन के रूप में विकसित किया जाता है तो इलाके का संग्रह विकास होगा।
बता दें कि इस मंदिर के आसपास के बगीचे और जंगली क्षेत्र में बहुत से वन्य प्राणी रहते हैं। लगभग दो हज़ार से अधिक बंदर तो मंदिर के आसपास दिखाई देते हैं। वही काले हिरण, सांभर, चीतल के अलावे कई वन्य जीव हैं।