- आधी रात केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई. अभी तक किसी के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है. देर रात म्यांमार में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया. इसका असर गुवाहाटी में भी पड़ा है वहां पर भी हल्के झटके महसूस किए गए. लेह में आज 12:30 बजे भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 3.8 रही. झटके के बाद कई लोग अपने घरों से बाहर भी निकल आए. वहीं, कई लोगों के चेहरे पर डर भी दिखाई दिया.
पिछले एक महीने के दौरान दूसरी बार लेह में भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं. इससे पहले पिछले महीने 13 सितंबर को यहां भूकंप आया था. अल्वी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 मापी गई थी. भूकंप का केंद्र अलची से 89 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में महसूस किया गया था. लेह में पिछले कुछ महीनों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. इससे पहले यहां 25 मार्च को भी लेह की धरती हिल गई थी. पिछले साल 27 सितंबर फिर 6 अक्टूबर को भी कंपन महसूस किए गए थे. उस समय आए भूकंप की तीव्रता 3.7 अक्टूबर में 5.1 थी