वाराणसी

विभिन्न ब्लाकोंमें आयोजित किये गये मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम


मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अन्तर्गत सोमवार को विभिन्न ब्लाकों में आयोजित समारोह में कुल १०६ जोड़ों की शादी करायी गयी। इस अवसर पर सभी जोड़ों को घर-गृहस्थी का पूरा सामान तथा ३५ हजार रुपये का चेक उपहार स्वरुप प्रदान किये गये। समारोह समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एवं क्षेत्रीय ग्राम प्रधान एवं विशिष्टïजनों ने उपस्थित होकर नव-विवाहितों को सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया। मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अन्तर्गत हरहुआ ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित समारोह में ब्लाक प्रमुख डाक्टर अशोक पटेल एवं खण्ड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ने ५१ नवदम्पत्तियों को वस्त्र, आभूषण, पौधा एवं अन्य सामानों सहित ३५ हजार का चेक उपहार स्वरुप प्रदान किये। इस अवसर पर एडीओ समाज कल्याण अनुराग शुक्ल, ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश सिंह, एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह, एडीओ पंचायत गुलाब सिंह, मधुबन यादव, आशुतोष सिंह, मोहन सिंह चौहान आदि ने भी वर-वधू को उपहार एवं आशीर्वाद प्रदान किया। इसीक्रम में आराजीलाइन ब्लाक परिसर में आयोजित समारोह में सेवापुरी ब्लाक के छह तथा आराजीलाइन ब्लाक के ११ जोड़ों ने अग्नि के समक्ष फेरे लिये। इस अवसर पर डाक्टर महेन्द्र सिंह पटेल, पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना सिंह पटेल, समाज कल्याण अधिकारी प्रमोद कुामर, संजीव सिंह, राजकुमार गुप्त आदि अन्य लोग उपस्थित रहे। वहीं पिंडरा। पिंडरा ब्लॉक मुख्यालय मंगारी में सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें दस जोड़ों ने फेरे लेकर एक दूसरे को जीवनसाथी के रूप में चुना। ब्लॉक परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह के लिए बने मंडप में वैदिक रीति रिवाज से कर्मकांडी ब्राह्मण ने शादी की रस्में पूरी कराई। नवविवाहित जोड़ों को सरकार से मिलने वाले घर गृहस्थी का सामान भी उपहार स्वरूप दिया गया। इस दौरान नवविवाहित जोड़े को ब्लॉक प्रमुख पूजा सिंह, बीडीओ वीके जायसवाल, पवन सिंह, अभिषेक राजपूत, सन्तोष सिंह, दिनेश सिंह, ग्राम प्रधान नंदलाल जायसवाल समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समाज कल्याण विभाग द्वारा विकास खंड चोलापुर ब्लॉक परिसर में सोमवार को आयोजित समारोह में कुल १५ जोड़े शादी के बंधन में बधे। मौके पर प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को दस हजार रुपये की लागत का सामान जिसमें गहने, कपड़े, बर्तन आदि दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चोलापुर ब्लाक प्रमुख सुबाष यादव ने सभी नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। मौके पर खंड विकास अधिकारी चोलापुर कौशल कुमार सिंह, एडीओ समाज कल्याण श्रीनिवास श्रीवास्तव, एडीओ कोऑपरेटिव रविंद्र कुमार, एडीओ पंचायत प्रमोद पाठक समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
इसी क्रममें बड़ागांव मुख्यालय परिसरमें आयोजित समारोहमें १३ नवदम्पतियोंके मंगलमय जीवनकी कामनाके साथ प्रत्येक नवविवाहित जोड़ोंको आशीर्वाद दिये गये। इस मौकेपर पवन सिंह, खंड विकास अधिकारी दीपांकर आर्य आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।