मुंबई। शरद पवार के आवास पर MSRTC कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत का कहना है कि यह एक साजिश थी। जल्द ही इसका खुलासा हो जाएगा कि इसके पीछे कौन था। शरद पवार साहब का एसटी कार्यकर्ताओं की हड़ताल से कोई संबंध नहीं था। कोई महाराष्ट्र में राजनीतिक और सामाजिक माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है।
अजीत पवार ने हमले को बताया खुफिया विफलता
वही इस घटना पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि यह एक सच्चाई है कि शरद पवार के आवास पर अचानक हुआ हमला एक खुफिया विफलता थी। घटना की जांच के लिए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को नियुक्त किया गया है। इस घटना के पीछे कौन है इसका पता लगाया जा रहा है।