वाराणसी

शापिंग माल में काम करने वाली युवती से दुष्कर्म, सहकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज


अर्दली बाजार के शॉपिंग मॉल में काम करने वाली युवती का सहकर्मी के द्वारा यौन शोषण करने के मामले में स्थानीय पुलिस के द्वारा कोई काररवाई न करने पर पीडि़ता द्वारा न्यायालय में गुहार लगाई गई, न्यायालय के आदेश पर युवक के खिलाफ  लालपुर थाने में दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। मोहम्दाबाद गाजीपुर निवासी आशीष प्रधान ऑर्डरली बाजार के मॉल में काम करता था इस दौरान वहां काम करने वाली एक युवती को शादी का झांसा देकर हुकूलगंज स्थित एक मकान पर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद शादी के बात से मुकर गया, युवती के द्वारा दबाव बनाने पर अश्लील फ ोटो वॉयरल करने की धमकी देने लगा।आरोप है की २५ नवम्बर २०२० को युवक द्वारा उसके घर आकर जबर्दस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दियाएघटना के दूसरे दिन ही लालपुर थाने पर जाकर गुहार लगाई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अंतत: उसने न्यायालय की शरण मे उसका मुकदमा दर्ज करने का आदेश लालपुर थाने पर दर्ज किया गया।

पौने तीन किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार 

रामनगर। पुलिस ने बुधवार की रात्रि में शास्त्री चौक से दो युवकों को पौने तीन किलो गांजा के साथ गिरफ्तार करके शुक्रवार को प्रात: उन्हें जेल भेज दिया । गिरफ्तार युवक दो किलो ८०० ग्राम गांजा लेकर उसे बेचने के लिए ले जा रहे थे। वाहनों की चेकिंग के दौरान वह पुलिस के हाथ लग गए। गिरफ्तार युवकों में चंदौली जनपद के अलीनगर थाना अंतर्गत चंद्रखा गांव निवासी शिव चरण सिंह एवं लक्सा थाना अंतर्गत लक्सा रोड निवासी संजय कुमार जयसवाल शामिल हैं। पुलिस ने उनके विरुद्ध ८  ८-२० एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भेज दिया। युवकों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अभिनव श्रीवास्तव, ईस चंद यादव, सिद्धार्थ रजक, ब्रह्मदेव सिंह आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।

——————–

युवती के साथ अश्लील हरकत, मारपीट

पुरानी रंजिश में सिकरौल निवासिनी युवतो के घर पड़ोसियों ने घुसकर अश्लील हरकत करते हुए मारपीट की। आरोप है कि पुलिस ने गुहार लगाने के बाद भी काररवाई नहीं कि तो पीडि़ता ने न्यायालय के आदेश पर कैन्ट पुलिस ने पिता व दो पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। भोजूबीर निवासी युवती ने पड़ोसी मोहम्मद आजम एवं उनके भाई सलाउ व पुत्र सैफ पर आरोप लगाया कि इनलोगो द्वारा तीन दिसम्बर को घर मे घुसकर देर रात में मारपीट कर उसके कपड़े फ ाड़ दिए। पीडि़ता के द्वारा पुलिस द्वारा कोई काररवाई न करने पर न्यायायल की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर तीन के खिलाफ  मुकदमा दर्ज किया गया।