पटना

सर्वदलीय बैठक के बाद बोले सीएम नीतीश- कल सरकार लेगी बड़ा फैसला, दोपहर बाद दी जाएगी जानकारी


पटना। कोरोना को लेकर आयोजित सर्वदलीय बैठक खत्म हो गयी। राज्यपाल फागू चौहान की अध्यक्षता में सभी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में शामिल सभी नेताओं ने बिहार में कोरोना की हालात पर अपने-अपने विचार रखे। बैठक बाद सीएम नीतीश ने बताया कि कोरोना की वर्तमान हालात पर सभी दलों के नेताओं ने अपने विचार रखने का काम किया। सभी से सुझावों को कल होने वाली क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में रखा जाएगा।

क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में जो भी निर्णय लिए जाएंगे। सरकार जो भी निर्णय लेगी उसे कल बताया जाएगा। सीएम ने आगे कहा कि बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सरकार सभी चीजों पर नजर बनाए हुई है। कल जिलावार समीक्षा की जाएगी। जिले के डीएम के साथ वीसी के माध्यम से बैठक की जाएगी। बैठक बाद उनकी भी राय को आपदा प्रबंधन की होने वाली बैठक में रखा जाएगा। कल दोपहर बाद सरकार के निर्णय की जानकारी दी जाएगी।

सर्वदलीय बैठक में आरजेडी की ओर से शामिल तेजस्वी ने कहा कि सबसे पहले वीकली लाकडाउन लगाने की जरूरत है। उसके बाद जनता को विश्वास में लेकर लॉकडाउन लगाया जाएं। जनता को बिना बताए लॉकडाउन लगाना सही नहीं है। जब तक जनता को विश्वास में नहीं लिया जाएगा तब तक लॉकडाउन लगाना सही नहीं है।