पटना

सहरसा: जिले में पूरे जोरों से चल रहा है वैक्सीनेशन अभियान


सहरसा (आससे)- कोविड-19 संक्रमण को जड़ से मिटाने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है और इसको लेकर जिले में पूरे जोर-शोर के साथ वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है। जिससे समय पर निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जा सके। सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ खुद को एक जिम्मेदार नागरिक की जिम्मेदारी पूरा करने के लिए हर किसी को आगे आने की जरूरत है। इसके लिए बारी आने पर निश्चित रूप से वैक्सीनेशन कराएं। क्योंकि कोविड-19 संक्रमण वायरस से स्थाई निजात तभी मिलेगी जब आप आप वैक्सीन लेंगे। दरअसल, कोविड से स्थाई निजात के लिए एकमात्र सबसे बेहतर और आसान उपाय वैक्सीन ही है।

दूसरे चरण में डीपीएम विनय रंजन ने कोविड-19 वायरस को जड़ से मिटाने के लिए पहले खुद वैक्सीन ली और अब वैक्सीन लेने के लिए दूसरों को भी प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मैं वैक्सीन लेने के बाद पूरी तरह स्वस्थ हूँ और मुझे किसी प्रकार की शारीरिक पीड़ा नहीं हुई है। डीपीएम विनय रंजन ने बताया कि कोविड-19 से स्थाई निजात के लिए वैक्सीन का पूरा डोज लेना जरूरी है। मैं पहला डोज ले चुका हूँ तथा दूसरा डोज भी नियमानुसार शुक्रवार को उत्साह के साथ लिया। ताकि मैं खुद को पूरी तरह सुरक्षित महसूस कर सकूँ।

डीपीएम विनय रंजन ने बताया कि वर्तमान में मेरी डयूटी विभाग द्वारा वैक्सीनेशन अभियान तथा विभाग के सभी कार्यों को देखना है तथा अपनी जिम्मेदारी पूरा करने के साथ वैक्सीनेशन सेंटर पर आने वाले सभी लोगों को वैक्सीन का ससाकारात्मक संदेश देकर वैक्सीन के प्रति जागरूक कर रहा हूँ। ताकि लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर चल रही हे तमाम दुविधाएं दूर हो सकें और लोग पूरी तरह निर्भीक होकर पूरे उत्साह के साथ वैक्सीनेशन कराएं।