सासाराम (आससे)। जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा जिले के संझौली तथा नोखा प्रखंड में क्षेत्र भ्रमण के दौरान कॉविड-19 के रोकथाम तथा टीकाकरण को लेकर समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी रोहतास के द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रखंड संझौली को 14 दिनों के अंदर पूर्णता टीकाकरण से आच्छादित कराने का लक्ष्य निर्धारित किया जाए।
प्रखंड संझौली को रोहतास जिले में मॉडल ब्लॉक के रूप में विकसित किया जा सके इसके लिए जीविका समूह एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण कराया जाना है। इसके अंतर्गत वार्ड स्तर पर रणनीति बनाकर आम जनों को जागरूक करते हुए टीका दिलवाने का प्रयास किया जाना है।
साथ ही नोखा प्रखंड में टीकाकरण के कार्य का निरीक्षण किया गया। नोखा प्रखंड में वार्ड स्तर पर दल का निर्माण किया जा रहा है एवं सभी विभागों के पदाधिकारी तथा कर्मी समन्वय बनाकर कार्य कर रहे हैं। क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा कोविड-19 रोकथाम तथा टीकाकरण से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।