- सुपरटेक ट्विन टावर मामले में उत्तर प्रदेश की विजिलेंस ने जांच शुरू कर दी है. अब तक इस केस से जुड़े 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. इस एफआईआर में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ ही सुपरटेक से जुड़े निदेशकों के नाम भी शामिल हैं. आरोपी अफसरों में से तीन आईएएस अधिकारी भी हैं जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ नियोजन अधिकारी वैभव गुप्ता की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर विजिलेंस ने जांच शुरू कर दी है. ये एफआईआर धारा 166, 120बी (आपराधिक साजिश) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा सात के तहत दर्ज की गई है. जांच समिति की संस्तुति के बाद उत्तर प्रदेश शासन ने नोएडा प्राधिकरण के सुपरटेक मामले में संलिप्त पाए गए अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इस एफआईआर में सुपरटेक के चार निदेशक और दो आर्किटेक्ट के नाम भी शामिल हैं.