पटना

सृजन घोटाला- सीबीआई ने आरोपितों के घर चिपकाये इश्तेहार


पटना (निप्र)। बिहार केसृजन घोटाले में सोमवार को सीबीआई के द्वारा फिर से कार्रवाई की गयी है। इस मामले की आरोपी रजनी प्रिया जो स्वर्गीय मनोरमा देवी की बहू है और सृजन के ऑडिटर सतीश के घर पर इश्तेहार सीबीआई के द्वारा चिपकाया गया। सतीश झा के जीरोमाइल स्थित आनंद विहार अपार्टमेंट के फ्लैट में इश्तेहार चिपकाया गया। वही रजनी प्रिया के प्राणवती लेन स्थित पांच मकान और जमीन पर इश्तेहार चिपकाया गया है।

दिल्ली से आए सीबीआई के इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह ने बताया कि दोनों लगातार कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे हैं। जिसको लेकर कोर्ट के द्वारा 18 फरवरी तक हाजिर होने को लेकर इश्तेहार दिया है।  उन्होंने कहा की इसके बाद भी अगर ये लोग हाजिर नहीं होते हैं तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। सृजन घोटाले के बाद से घोटाले की मुख्य अभियुक्त स्वर्गीय मनोरमा देवी की बहू रजनी प्रिया घोटाले के बाद से ही फरार चल रही हैं। वही ऑडिटर सतीश झा भी कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे हैं।