- एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आजकल एक के बाद एक बुरी खबर आ रही है. लोग अभी सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से उबर भी नहीं पाए थे कि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन हो गया. वे पिछले कई दिनों से तबियत खराब के कारण अस्पताल में भर्ती थीं. हालत गंभीर होने के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया. जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी है.अक्षय ने अपनी पोस्ट में लिखा- वो मेरा अहम हिस्सा थीं. आज मुझे असहनीय दर्द महसूस हो रहा है. मेरी मां श्रीमति अरुणा भाटिया ने आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. वो दूसरी दुनिया में मेरे पिता के साथ फिर से मिल गई हैं. मैं आपकी दुआओं का सम्मान करती हूं. इस वक्त मेरा परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहा है. ओम शांति.
कुछ वक्त पहले ही बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से मां की दुआ की गुजारिश की थी. अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वे लिखते हैं, “शब्दों से ज्यादा मैं आप सभी के प्यार और दुआओं से टच्ड महसूस कर रहा हूं.