Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी का रुख


नई दिल्ली, । बुधवार को शेयर बाजार (Stock Market) ने सधी हुई शुरुआत की है। शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी देखी गई। बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 146 अंकों की बढ़त के साथ 53,280 पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी में भी 68 अंकों की उछाल आई और यह 15879 के स्तर पर था। उम्मीद की जा रही थी कि बुधवार को बाजार के हरे रंग में खुलेगा। हालांकि मंगलवार को भी शुरुआती कारोबार सत्र में बाजार में लिवाली देखी गई, लेकिन बाद में बिकवाली तेज हो गई। कुल मिलाकर भारतीय शेयर सूचकांकों के बुधवार को भी दबाव में रहने की आशंका है। आर्थिक मंदी की आशंका के चलते बुधवार को एशिया में अधिकांश शेयर बाजारों में गिरावट आई है। जिससे डॉलर दो साल से अधिक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इस बदलाव का असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल सकता है।

इनको हुआ सबसे अधिक फायदा

आयशर मोटर्स, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बीपीसील के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखी जा रही है।

इनको हुआ नुकसान

हिंडाल्को, ओएनजीसी, टाटा स्टील, कोल इंडिया और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों को सबसे अधिक नुकसान हुआ।

मंगलवार को रहा ऐसा हाल

मंगलवार को सेंसक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद हुए। मंगलवार को बाजार खुलने पर निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 266.57 अंक बढ़कर 53,501.34 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी (Nifty) में भी 97 अंकों की उछाल देखी गई और यह सोमवार के मुकाबले 0.61 फीसद बढ़कर 15,932.40 पर पहुंच गया। लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतता गया, शेयर बाजार में बिकवाली का दौर शुरू हो गया। बीएसई सेंसेक्स दिन के दौरान 631 अंक उछला, लेकिन 100 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,134 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 भी इंट्रा-डे ट्रेड में 16,026 के उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो 24 5 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,811 पर बंद हुआ।