पटना

हाजीपुर: पंचायत चुनाव के दौरान लालगंज में दो गुटों में गोलीबारी, एक जख्मी


हाजीपुर (आससे)। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान बुधवार को दोपहर में लालगंज प्रखण्ड के घटारो दक्षिण पँचायत के बूथ संख्या 196-197 पर जबरन वोट डालने को लेकर दो गुटों में जम कर मारपीट के साथ कई राउंड गोली चली जिसमे एक युवक को पांव में गोली लग गई है। जिसके बाद घायल युवक को लोगो ने इलाज के लिय सदर अस्पताल ले गया। गोली लगने की घटना की सूचना पर आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-लालगंज मार्ग को जाम कर दिया।

वही उपद्रवी तत्वों ने हंगामा करते हुए मतदान केंद्र पर तैनात मजिस्ट्रेट और मतदान कर्मियों के साथ भी मारपीट की जिसके कारण अफरा-तफरी मच गई इस दौरान पुलिस के वाहन में भी तोडफ़ोड़ की गई, घटना की सूचना मिलते हैं वैशाली एसपी मनीष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे जिसके बाद उपद्रवी तत्वों को खदेड़ा गया। इस दौरान पुलिस टीम ने कुछ उपद्रवी तत्वों को हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है वैशाली एसपी के मुताबिक मतदान केंद्र पर वोट गिराने में गड़बड़ी करने की मंशा से उपद्रवी तत्वों द्वारा हंगामा किया गया।

उन्होंने बताया कि इस मामले उपद्रवीयो की पहचान की जा रही कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि उपद्रवी तत्वों द्वारा मारपीट किए जाने के कारण जो लोग चोटिल हुए हैं उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है स्थानीय लोगों के मुताबिक अचानक उपद्रवी तत्वों ने हमला बोल दिया और मारपीट की कुछ ग्रामीण भी घायल। घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल बूथ पर तैनात कर दिया गया है और मतदान चालू हुआ।