Latest News मनोरंजन

हॉकआई एक्टर जेरेमी रेनर बर्फ हादसे में गंभीर रूप से जख्मी, हॉस्पिटल में भर्ती


नई दिल्ली, । एवेंजर्स सीरीज की फिल्मों में सुपरहीरो हॉकआई का किरदार निभाने वाले अभिनेता जेरेमी रेनर एक हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं। हालांकि, उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है। यह हादसा उस समय हुआ, जब जेरेमी अपने घर के आसपास जमी बर्फ हटाने की कोशिश कर रहे थे। जेरेमी दुनियाभर में लोकप्रिय अभिनेताओं में शामिल हैं। पिछले साल वो भारत भी आये थे, जहां अनिल कपूर के साथ उनकी मीटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुई थीं।

डेडलाइन वेबसाइट ने रेनो गजट जर्नल के हवाले से बताया कि रेनो से लगभग 25 मील दूर माउंट रोज-स्की टेहो के नजदीक उनका घर है। नये साल की पूर्व संध्या पर इस इलाके में भारी बर्फवारी हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेरेमी को इलाज के लिए एयरलिफ्ट करके अस्पताल ले जाया गया था। उनके प्रवक्ता ने बताया है कि हालत गंभीर, मगर स्थिर है। उन्हें बेहतरीन इलाज दिया जा रहा है।

पिछले साल मई में जेरेमी भारत आये थे। राजस्थान के अलवर शहर में उन्होंने कुछ स्कूली बच्चों से मुलाकात थी। इन तस्वीरों में जेरेमी के साथ अनिल कपूर भी नजर आये थ। उन्होंने सोशल मीडिया में बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए अपनी फोटो भी पोस्ट की थी।

jagran

जेरेमी मुख्य रूप से एवेंजर्स और कैप्टन अमेरिका सीरीज की फिल्मों में हॉकआई का किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं। पिछले साल उनके किरदार हॉकआई पर आधारित वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आयी थी। इस सीरीज में रेनर ने शीर्षक किरदार निभाया था।

जेरेमी दो बार ऑस्कर अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन हो चुके हैं। पहली बार उन्हें 2010 में द हर्ट लॉकर के लिए बेस्ट एक्टर केटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। दूसरी बार जेरेमी द टाउन के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर केटेगरी में नॉमिनेट हुए थे।

15 जनवरी से जेरेमी मेयर ऑफ किंग्सटाइउन के दूसरे सीजन में दिखेंगे, जो पैरामाउंट प्लस ऐप पर 15 जनवरी से आ रहा है। हालांकि, यह ऐप अभी भारत में उपलब्ध नहीं है।