नयी दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से एविएशन कंपनियों को बहुत घाटा हुआ है। इतना ही नहीं अब लोग हवाई सफर करने से भी कतरा रहे हैं। ऐसे में लोगों को लुभाने के लिए कंपनियां कई शानदार ऑफर दे रही हैं। इंडिगो आपको सिर्फ 877 रुपए में हवाई सफर करने का मौका दे रही है यानी आपको ट्रेन में फस्र्ट क्लास एसी के टिकट से भी कम रुपए में हवाई सफर करने का मौका मिल रहा है। कंपनी ने इस ऑफर को द बिग फैट इंडिगो सेल नाम दिया है। इसके अलावा अगर आप टिकट की बुकिंग इंडसइंड के कार्ड से करते हैं तो आपको एडिशन बेनिफिट्स भी मिलेंगे। द बिग फैट इंडिग सेल का आयोजन 13 जनवरी से 17 जनवरी के बीच किया गया है। इस दौरान यात्री 1 अप्रैल से 30 सितंबर 2021 के बीच में यात्रा कर सकते हैं। इंडिगो की सेवा इस समय 63 डमेस्टिक डेस्टिनेशन और 24 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन पर उपलब्ध है। सामान्य परिस्थिति में कंपनी करीब 1500 डेली फ्लाइट का संचालन करती है। वहीं, इसके बेड़े में 284 विमान शामिल हैं। एयरलाइन की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, सेल के दौरान की गई बुकिंग पर 500 रुपए की चेंज या कैंसिलेशन फीस लागू होगी। यह सफर के दौरान केवल पहले बदलाव के लिए लागू है। सेल के दौरान क्रेडिट कार्ड के जरिए टिकट बुक करने पर अतिरिक्त कैशबैक का भी फायदा मिल रहा है। बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर सभी किरायों पर 5 फीसदी का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा जिसकी राशि 750 रुपए तक होगी। हालांकि, इसमें न्यूनतम ट्रांजैक्शन 3000 रुपए का होना चाहिए। वहीं, इंडसइंड बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 12 महीने की ईएमआई पर 12 फीसदी का कैशबैक मिलेगा, जो 5000 रुपए तक का है। इसमें न्यूनतम ट्रांजैक्शन 3000 रुयए होना जरूरी है। दिल्ली से पटना का किराया 2077 रुपए है। दिल्ली से गोरखपुर का किराया 2278 रुपए है। दिल्ली से कोलकाता का किराया 2480 रुपए है। दिल्ली से मुंबई का किराया 2577 रुपए है। इसके अलावा दिल्ली से गोवा का किराया 3827 रुपए, दिल्ली से शिरडी का किराया 3378 रुपए, दिल्ली से वाराणसी का किराया 1578 रुपए और दिल्ली से इंदौर का किराया 1293 रुपए रखा गया है।
Related Articles
IPPB Virtual Debit Card: बैंक लेगा एनुअल मेंटेनेंस और कार्ड दोबारा जारी करने का शुल्क
Post Views: 888 नई दिल्ली, । आईपीपीबी (India Post Payments Bank) ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि वर्चुअल डेबिट कार्ड (वीडीसी) पर अब 25 रुपये (जीएसटी सहित) का एनुअल मेंटेनेंस चार्ज लगेगा। वहीं, इसको दोबारा जारी करने पर 25 रुपये (जीएसटी सहित) का चार्ज लगाया जाएगा। यह 15 जुलाई 2022 से लागू किया […]
सितंबर 2017 और फरवरी 2022 के बीच EPF योजना से जुड़े 5.18 करोड़ नए सब्सक्राइबर
Post Views: 782 नई दिल्ली, । राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2017 और फरवरी 2022 के बीच 5.18 करोड़ से अधिक नए सब्सक्राइबर, कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) योजना में शामिल हुए हैं। इससे देश में औपचारिक रोजगार सृजन का परिप्रेक्ष्य मिलता है। आंकड़ों के अनुसार, फरवरी 2022 के दौरान 9.34 लाख नए […]
EV fire case: इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में क्यों लगती है आग ? बचाव के तरीके
Post Views: 656 नई दिल्ली, । बीते दिनों से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में लगने वाली आग की खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। पिछले कुछ दिनों में कई बड़ी कंपनियों की दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाएं सामने आई है। कम से कम चार घटनाएं हुई हैं, जहां ईवी में अचानक […]