Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

पेट्रोल-डीजल फिर हुआ महंगा, जानिए अपने शहर के रेट यहां


नई दिल्‍ली, । पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शुक्रवार को एक दिन स्थिर रहने के बाद 8 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले 23 और 24 मार्च को तेल कंपनियों ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। चुनाव के कारण रिकॉर्ड 137 दिन बाद तेल कंपनियों ने 22 मार्च को ईंधन की दरों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 84 पैसे बढ़ी

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 97.01 रुपये लीटर की जगह 97.81 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि डीजल की कीमत 88.27 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 89.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 84 पैसे बढ़कर 112.51 रुपये हो गई, जबकि चेन्नै में कीमत 76 पैसे बढ़कर 103.67 रुपये हो गई। कोलकाता में, दरें 106.34 (84 पैसे की बढ़ोतरी) से बढ़कर 107.18 रुपये हो गईं।