ईज आफ डूइंग बिजनेस में वाराणसी प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। यह जानकारी मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में दी गई। औद्योगिक क्षेत्र चांदपुर में १० करोड़ रुपए से सड़क, नाली, पटरी आदि निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। कार्यों को मानक के अनुरूप सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए मण्डलायुक्त ने निर्माण कार्यों का थर्ड पार्टी से जांच कराने के भी निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि ईट भ_ा उद्यमियों की मांग पर अब भक्तों का पंजीयन जो एक वर्ष तक किया जाता था, उसे अब पांच वर्ष तक के लिए एक बार में ही करने का जिला पंचायत बोर्ड में पारित कर लिया गया है। इंडस्ट्रियल एरिया के विद्युत बिलों की समस्या समाधान हेतु सुनील यादव अधिशासी अभियंता को नोडल बना दिया गया है। प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना में शत.प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त हो चुकी है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार व ओडीओपी में मंडल में ५६९ इकाइयां स्थापना के लक्ष्य के सापेक्ष ३२२ प्रोजेक्ट स्वीकृत हो चुके हैं। शेष के लिए आवेदन बैंकों को भेज दिए गए हैं। कमिश्नर ने अग्रणी बैंक प्रबंधक से कहा कि आगामी १० दिन में लक्ष्य के सापेक्ष १०० फ ीसदी की स्वीकृतियां कराई जाए तथा स्वीकृत प्रोजेक्ट में तत्काल धनराशि वितरित की जाए। औद्योगिक एरिया फेज-१ के निकट निजी भूमि पर स्थापित उद्योगों को जोडऩे वाली सड़कों के मरम्मत हेतु प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश दिए गए। कमिश्नर ने कहा कि इस सड़कों पर हैवी ट्रैफिक चलता हैए इसलिए उसे ध्यान में रखकर प्रोजेक्ट बनाएं ताकि सड़के चलें। सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र जौनपुर में १०० लाइटे शीघ्र एक सप्ताह में लगा दी जाएंगी। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने उद्यमियों से अपेक्षा भी की कि कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर का समय हैए उनके यहां जो कामगार हैं उन्हें उनकी अवस्था व के अनुरूप गरिमामय व्यवस्था प्रदान करें। ताकि सर्दी में दिक्कत नहीं हो। ईज आफ लिविंग अनिवार्य है। इसके हर पहलू को ध्यान में रखा जाए। विशेषकर प्रदूषण नियंत्रण कार्यों को। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश सिंह सहित विभिन्न उद्यमीगण व अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Related Articles
वीसीने प्रतिभागियोंका बढ़ाया हौसला, स्टालसे की खरीदारी
Post Views: 449 पेंटिग में अभिषेक तो मेंहदीमें चांदनी ने मारी बाजी काशी विद्यापीठ वाराणसी के शताब्दी वर्ष के अवसर पर हस्तशिल्प एवं कला मेला तीसरे दिन विश्वविद्यालय के वाइसचांसलर प्रोफेसर टीएन सिंह ने स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता एवं मेहंदी प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों का हौसला बुलंद किया। कला मेला में विश्वविद्यालय के वाइसचांसलर ने […]
पांच दुकानोंका शटर चांड़कर लाखोंका माल पार
Post Views: 408 चोरीकी दुस्साहसिक वारदातसे दहशत केराकत। कोतवाली क्षेत्र के केराकत देवगांव मार्ग पर अकबरपुर ग्राम में लबे सड़क मंगलवार की रात पांच दुकानों का शटर चाड़कर चोरों ने दुकान के अन्दर घुसकर लाखों का माल पार कर दिया। बुधवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर जहां दुकानदारों में खलबली मची वहीं अन्य […]
विकास मॉडल बनी काशी-योगी
Post Views: 773 वाराणसी (का.प्र.) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर सोमवार को वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ चल रही योजनाओं और परियोजनाओं की जानकारी ली। इसकी गति जानी और इस पर संतुष्टिï भी जाहिर की। निर्देश दिया कि निर्धारित अवधि में कार्य पूरा होना चाहिये […]