Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

उपराज्यपाल मनेाज सिन्हा बोले- दिवंगत राहुल भट्ट की बेटी की पढ़ाई की जिम्मेदारी अब सरकार की होगी


जम्मू, । केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि राहुल भट्ट की बेटी की पढ़ाई की जिम्मेदारी अब सरकार की है। राहुल भट्ट की हत्या के सभी पहलुओं की जांच के लिए सरकार पहले ही एक एसआइटी गठित कर चुकी है।पीएम पैकेज कर्मचारियों की सभी शिकायतों को भी प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जा रहा है।

एलजी सचिवालय के भीतर एक विशेष प्रकोष्ठ पीएम पैकेज कर्मचारियों की शिकायतों को देख रहा है। एक नोडल अधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है जो दैनिक आधार पर मुद्दों को देख रहा है। जम्मू कश्मीर पुलिस को भी पीएम पैकेज के कर्मचारियों के लिए फुलप्रूफ सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। उपराज्यपाल के साथ जम्मू के मंडलायुक्त रमेश कुमार, एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह और जिला उपायुक्त अवनी लवासा भी थीं।