वाराणसी

कैण्ट विधायक ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


अस्सी घाट पर शनिवार को गंगा स्वच्छता अभियान  के दौरान मां गंगा के निर्मली करण हेतु सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिहं द्वारा एक विशाल रैली निकाली गयी। जो असि घाट से लेकर राजा चेतसिहं घाट तक गयी। रैली को मुख्य अतिथि कैन्ट बिधायक सौरभ श्रीवास्तव ने हरी झन्डी दिखाकर रवाना किया। मुख्य अतिथि विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा  स्वच्छता अभियान को आगे बढा़कर पर्यावरण एवं गंगा मां के निर्मली करण की बात करते हुए सृजन सामाजिक बिकास न्यास के चेयरमैन अनिल सिंह द्वारा स्वच्छता जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधरोपण कर उसे संरक्षित करने का बीणा उठाया है उसकी मै सराहना करता हूं।  बिशिष्ट अतिथि नगर स्वास्थ्य अधिकारी एन पी सिहं ने आश्वासन दिया ऐसे नेक एवं स्वच्छता के कार्यो मे मै सदैव संस्था के साथ कदम से कदम मिलाकर चलूगा। महामना मालवीय इन्टर कालेज के प्राचार्य ललित बहादुर सिहं ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कहा कि गंगा मां है इनको स्वच्छ रखना पुनीत कार्य है हम सब मिलकर इसे स्वच्छ करेगे । संस्था के अध्यक्ष अनिल कुमार सिहं ने सभी को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाकर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।