Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

क्या 4 जुलाई को 10वीं और 10 जुलाई को 12वीं के नतीजे सीबीएसई करेगा घोषित


नई दिल्ली, । CBSE 10th, 12th Result 2022 Date: एक तरफ जहां विभिन्न राज्यों द्वारा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री रिजल्ट पर कोई भी अपडेट आधिकारिक तौर पर अभी तक घोषित न किए जाने से लाखों स्टूडेंट्स में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 और सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022 की संभावित तारीखों को लेकर अपुष्ट जानकारियां साझा की जा रही हैं। पहले कई अपडेट में सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 की घोषणा जून के आखिर तक घोषित किए जाने की संभावना जताई जा रही थी और अब इसे जुलाई प्रथम सप्ताह बताया जा रहा है। वहीं, सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022 की घोषणा इसके बाद किए जाने के अपडेट साझा किए जा रहे हैं।

सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने हाल ही मिली जानकारी के मुताबिक सीनियर सेकेंड्री की आंसर-शीट्स की चल रहे मूल्यांकन का कार्य के चलते परिणामों की घोषणा जुलाई के आखिर तक की जा सकती है। उन्होंने सेकेंड्री के नतीजों की संभावित तिथि की जानकारी नहीं दी थी। वहीं, बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 की घोषणा जुलाई के दूसरे सप्ताह के दौरान की जा सकती है।