पटना

गया: नौगढ़ के पास झाड़ी से 245 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद, धंधेबाज फरार


बेलागंज (गया)(आससे)। चाकन्द थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर रविवार को क्षेत्र के ग्राम नौगढ़ के पास एक ट्रक पर खजुर की झाड़ियों में छुपाकर रखें गए-245 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया है। बरामद शराब की खेप हरियाणा से लाया गया था।

हालांकि अवैध शराब के धंधेबाज मौके से फरार होने में सफल रहे। थानाध्यक्ष मृत्युजंय कुमार ने बताया कि हरियाणा निर्मित अवैध शराब क्षेत्र के नौगढ़ के पास खजूर की घनी झाड़ियों में छुपा कर रखा गया था। अवैध शराब हरियाणा निर्मित है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शराबमें इम्पीरियल ब्लू 750 एमएल 30 कार्टून, इम्पीरियल ब्लू 375 एमएल- 185 कार्टून, इम्पीरियल ब्लू 180 एमएल-30 कार्टून। कुल लगभग-2194-2 लीटर एक ट्रक सीजी12एवी0852 इस मामले में जब्त किया गया है। बरामद शराब खजूर की झाड़ियों में 20 बोरा में छुपाकर रखें गए थे। पुलिस बरामद अवैध शराब के धंधेबाजों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुईं है।