चंदौली

चंदौली।डालिम सनबीम का मना वार्षिकोत्सव


सैयदराजा। डालिम सनबीम स्कूल मरुई सैयदराजा के प्रांगण में गुरुवार को विद्यालय का 6 वा वार्षिक उत्सव समारोह रंगारंग कार्यक्रम के बीच संपन्न हुआ विद्यालय के बच्चों द्वारा सांग पर कहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रस्तुति कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि पूजा मधोक व माहिर मधोक ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि पूजा मधोक ने कहा कि दो साल से स्कूल कोरोना जैसे माहमारी से बंद रहा जिससे बच्चो को आनलाइन पढाई शुरू रहा और कहा कि मुझे इन बच्चो द्वारा इतना अच्छा परफार्मेस किया वह काबिले तारीफ है बच्चो को हमेशा अच्छी शिक्षा देना चाहिए जिससे ये बच्चे अच्छे पद पर पहुंचकर माता पिता सहित देश का नाम रोशन कर सके। विशिष्ट अतिथि डालिम्स के डायरेक्टर माहिर मधोक ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा का ज्ञान दिलाने में दो महत्वपूर्ण बातें अभिभावकों को याद रखना चाहिए एक तो अच्छा भोजन दूसरा अच्छी शिक्षा दिलाने का कार्य करना चाहिए प्रिसिंपल मेहरुनिशा ने कहा कि बराबर डायरेक्टर की उपस्थिति यहा शिक्षिकाओं सहित बच्चों का उत्साह वर्धन होता है। विद्यालय के संस्थापक समीअख्तर हुसैन ने अतिथियो के प्रति अभार व्यक्त किया। इस दौरान रितु गर्ग, सुशील तिवारी, अंजनी सिंह, प्रवीण बाबा, अभय, रीता देवी, संगीता पाण्डेय, नितु सिंह सहित शिक्षक शिक्षिकाए मौजूद रहे।