चंदौली। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश द्वारा एसआरवीएस पचफेड़वा में आयोजित जिला प्रशिक्षण के तीसरे एवं समापन दिवस के अवसर पर अलग अलग विषयों पर तीन सत्र चले। इन सब सत्रों में अपने अपने बिषयों पर वक्ताओ द्वारा अपने बिचारों को विधिवत ब्यक्त किया गया सभी सत्र की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने किया। तीसरे समापन सत्र का विषय भारत वैश्विक परिदृश्य रहा जिसको राज्य सभा की सांसद एवं बरिष्ठ भाजपा नेत्री मती सीमा द्विवेदी की धारा प्रवाह बिचारों को कार्यकर्ताओं को सुनने का अवसर प्रदान हुआ। केन्द्र सरकार की विकास योजनाओं एवं भारत वैश्विक परिदृश्य पर अपना विचार व्यक्त करते हुए राज्य सभा की सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र भाई मोदी की सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है। महिला सशक्तिकरण तीन तलाक धारा 370 अयोध्या राम मंदिर निर्माण सीमा एवं सेनाओं को मजबूत बनाया। अपराध पर नियंत्रण किया प्रधानमंत्री की नीतियों के कारण देश बहुत तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है। वर्गाधिकारी की भूमिका में रहे पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा राणाप्रताप सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक सुशील सिंह, कैलाश खरवार, रमेश जायसवाल, चेयरमैन सन्तोष खरवार, विरेंद्र जायसवाल, रविन्द्र गोंड़, ब्लाक प्रमुख अजय सिंह, अवधेश सिंह, शम्भू यादव, हरिवंश उपाध्यायए उमाशंकर सिंहए जितेंद्र पाण्डेय आदि रहे।