चंदौली

चंदौली।दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन


सैयदराजा। डालिम्स सनबीम स्कूल मरूई सैयदराज के विद्यालय प्रांगण में मंगलवार से दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ डालिम्स सनबीम स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती मेहरून्निसा मैम के कर कमलों द्वारा किया गया। इस खेल प्रतियोगिता के शुभ अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर मोहम्मद रफीक अख्तर कई तरह के खेलों का आयोजन किए जिसमें कबड्डी, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला, रेस 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर इत्यादि खेलों को सम्मिलित किए एवं छात्रों के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें पुरस्कृत भी किए। और डायरेक्टर मोहम्मद रफीक अख्तर ने कहा कि हमारे विद्यालय मे खेलकूद, संगीत, कला सहित तरह तरह के बच्चो के लिए आयोजन किया जाता है जिससे बच्चो को सिखने का अवसर मिलता है और खेलकूद से मन मस्तिष्क व शरीर स्वस्थ रहता है। कहा कि ऐसे खेल समय समय पर होना चाहिए। खेल को खेल भावना के साथ मिलकर खेलना चाहिए। हार जीत अपनी जगह है। जीते हुए खिलाड़ी को धैर्य पूर्वक आगे के खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने की ओर अग्रसर होना चाहिए। वही हारे हुए खिलाड़ी अपने हार की कमियों को दूर करके आगे के खेलो में भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।