चहनियां। पंडित लल्लन आर तिवारी महाविद्यालय में बीए व बीएससी प्रथम वर्ष के नये छात्र छात्राओं के स्वागत के लिए आयोजित होने वाली फ्रेशर पार्टी का आयोजन कालेज के बीए व बीएससी द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने परम्परागत रूप से किया। फ्रेशर पार्टी में छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके खूब धमाल मचाया। फ्रेशर पार्टी की शुरुआत कालेज के प्रबन्धक आनन्द तिवारी सोनू व प्राचार्य डाक्टर डीसी पांडेय ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व धूप दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे सरस्वती बन्दना, स्वागत गीत, देशभक्ति गीत व आधुनिक गीतों पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्रबन्धक आनन्द तिवारी सोनू ने कहा कि कोई विद्यालय चाहे कितना सुविधा सम्पन्न क्यों ना हो उसका असली शोभा उसके छात्र छात्रा है। इसलिए सभी छात्र छात्राओ को अनुशासित रहकर अपने जूनियर साथियों का सहयोग करते हुए उनके सुखद भविष्य के लिए तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि संस्था के संस्थापक चेयरमैन लल्लन आर तिवारी का इस क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने के स्वप्न को साकार करने की मशाल आप छात्र छात्रा ही हो। इसलिए आप सभी ध्यान से शिक्षण कार्य करते हुए महाविद्यालय का नाम रोशन करने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें।