चंदौली

चंदौली।महिला, पुरुष टेबुल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन


मुगलसराय। लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नियामताबाद परिसर के प्रांगण में आयोजित अंतर महाविद्यालयीय टेबुल टेनिस पुरूष व महिला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि प्रो प्रदीप कुमार पाण्डेय प्राचार्य सकलडीहा पीजी कालेज ने कहा कि सबसे पहले टेबल टेनिस की शुरुआत इंग्लैंड में हुई। उसके बाद 1922 में इंग्लैंड में टेबल टेनिस एसोसिएशन की शुरुआत हुई । वैश्विक स्तर पर यह खेल अत्यंत लोकप्रिय हो चुका है। शरद कमल व मोनिका बत्रा ने भारतीय टेबल टेनिस के माध्यम से विश्व पटल पर अपनी धाक बनाई है। खेल के द्वारा चरित्र और अनुशासन का निर्माण होता है। खेल के द्वारा व्यक्ति शारीरिक एवं मानसिक रूप से मज़बूत होता है। अध्यक्षीय भाषण देते हुए प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि खेलों से व्यक्ति के गुणों और स्वभाव विशेषताओं का विकास होता है। खेल व्यक्ति की मानसिकता में बदलाव लाता है। कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों का स्वागत प्रो उदयन मिश्र व संचालन प्रो मनोज पाण्डेय ने किया। अंतर महाविद्यालय टेबुल टेनिस महिला वर्ग में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की टीम विजेता एवं अग्रसेन कालेज की टीम उपविजेता रही जबकि पुरुष संवर्ग में बाबू राम सिंह महाविद्यालय विजेता एवं राजकीय महाविद्यालयए ओबरा उपविजेता रही।