चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज के मैदान में 963 करोड़ की योजनाओं का सौगात दिया। उन्होंने किसानों की उन्नति के साथ ही उनके प्रति सरकार के फिक्र को भी मंच के माध्यम से व्यक्त किया। सीएम ने अपने अभिभाषण में जनपद के ढांचागत विकास के साथ ही किसानों के विकास पर जोर दिया। सीएम ने विभिन्न योजना के तहत लाभार्थियों को लैपटॉप प्रदान किया। कहा कि पिछले छह माह में तीन बार बाबा कीनाराम की धरती चंदौली आने का प्रयास किया। बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज अगले वर्ष मार्च.2023 को आमजन को समर्पित कर दिया जाएगा। इसके बाद चंदौली व बिहार के लोगों को चिकित्सा सेवाओं के लिए बीएचयू व अन्य संस्थानों के ऊपर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। दावा किया कि चंदौली जनपद विकास के नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। इसके बाद केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व सांसद डा० महेंद्रनाथ पांडेय ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि भाजपा सरकार चंदौली की जनता के साथ किए हुए वादों का पूरा किया है। वही कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के सभागार में जनपद के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की गई। मुख्यमंत्री ने निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों के धान की खरीद के दृष्टिगत क्रय केंद्रों को सक्रियता के साथ संचालित किया जाए जिससे सहूलियत पूर्वक किसानों का धान क्रय किया जा सके। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए। अधिकारीगण गंभीरतापूर्वक जन समस्याओं को सुनें। नियमित रूप से 10 बजे से 12 बजे तक अपने कार्यालयों में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहकर जनसुनवाई करें व फौरन समुचित समाधान सुनिश्चित करें। कहा कि नियमित समीक्षा किया जाए कि किन थानों, तहसील व विभागों से ज्यादा शिकायतें आ रही है। इस संबंध में समुचित कार्यवाही किया जाए। उन्होंने जनपद की सड़कों का तेजी से गड्ढा मुक्ति/मरम्मत के कार्य कराए जाने के कड़े निर्देश पीडब्ल्यूडी के अभियंता को दिया। मुख्यमंत्री ने निर्देशित करते हुए कहा कि सीमावर्ती जनपद होने के कारण लोगों को बेहतर सेवाएं देना, तस्करी, अवैध वस्तुओं के परिचालन पर रोक लगाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जनपद में कृषि उत्पादन के क्षेत्र में विकास एवं उसके व्यवस्थित मार्केटिंग के लिए एफपीओ का गठन, उत्पादों के एक्सपोर्ट के साथ ही जनपद में नवाचार के कार्यक्रम भी कराये जाऐं। पर्यटन विकास के अंतर्गत राजदरी-देवदरी के सुनियोजित विकास किए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने मिशन शक्ति कार्यक्रम को प्रभावी रूप से संचालित किए जाने, अपराध को रोकने के लिए स्थलों को चिन्हित कर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने, नियमित पुलिस पेट्रोलिंग किए जाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान भारी उद्योग मंत्री भारत सरकार डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, राज्यसभा सांसद श्रीमती दर्शना सिंह, राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश बृजेश सिंह, विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल, आईजी के सत्यनारायण, जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।