चंदौली

चंदौली। जनसमस्याओं के निस्तारण में हीलाहवाली क्षम्य नहीं:डीएम


चन्दौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर जनता की शिकायतों की सुनवाई कर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनसमान्य की समस्याओं की सुनवाई व समुचित समाधान के लिए ही शासन द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस व थाना दिवसों का आयोजन किया जा रहा है। शासन की मंशा के अनुरूप सम्पूर्ण समाधान दिवसों के दौरान जनता द्वारा प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण आवश्यक है। आज सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों द्वारा जो भी शिकायतें प्राप्त हुई है, सम्बन्धित अधिकारी गण त्वरित कार्यवाही करते हुए एक सप्ताह के अंदर उसका गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। राजस्व/भूमि विवाद से जुड़े मामलों का स्थलीय जांच करते हुए उनका निष्पक्ष निस्तारण फौरन किया जाय। जिन शिकायतों का निस्तारण हो चुका है संबंधित शिकायत कर्ता से फोन कर उसका फीडबैक भी अवश्य लिया जाय। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों के निस्तारण में टाल मटोल व हीला हवाली क्षम्य नहीं होगी। ध्यान रखें कि एक ही शिकायत के लिए शिकायतकर्ता को बार बार न आना पड़े। पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 84 शिकायतें दर्ज हुई जिनमे से 5 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमारए मुख्य चिकित्साधिकारी बी पी द्विवेदी, डीएफओ दिनेश सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर आर राम्या, पीडीडी आरडीए उपजिलाधिकारी पीडीडी यू नगर मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला पंचायत राज अधिकारी जिलापूर्ति अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।