चहनियां। बीआरसी मथेला चहनियां पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्रा द्वारा प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय पर बने बूथ की समीक्षा किया गया। जिसमें विकास खंड के सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित थे। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कहा गया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के लिए प्रत्येक बूथ पर भौतिक संशाधन, बिजली, पानी, शौचालय, रैंप फर्नीचर आदि की अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दास्त नही किया जाएगा। उसमे जो भी कमी हो उसको तत्काल पूर्ण कराया जाय साथ ही उपस्थित प्रधानाध्यापको को विद्यालय के काया कल्प तथा 14 बिंदु मूल भूत अवस्थापना संबंधी सुविधाओं के संतृप्तिकरण की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर फ़ैयाज़ अहमद, अमरेंद्र पाण्डे, रफ़त जमाल, राजीव यादव, ओमप्रकाश यादव, नवाज़ अहमद, अवधेश मौर्य, नागेंद्र चौबे, पन्नालाल यादव, फिऱोजुद्दीन, सुदर्शन यादव, हरिदास राम, अशोक यादव, अरुण सिंह, कालिन्दी पाण्डे, भगौती मिश्रा, सुभाष सिंह, शकीला बनो, प्रेमशंकर मिश्र, अमरनाथ दुबे, आलोक यादव, नफीस फात्मा, नरेंद्र यादव, शमीम अहमद, श्यामलाल यादव, राकेश पांडेय, कौशिल्या नईम अहमद सिराजुद्दीन, अवधेश यादव, श्यामसुंदर यादव, रविशंकर चौरसिया, रामउग्रह मिश्रा, राजेश पांडेय, आलोक यादव, इन्दल राम आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
Related Articles
उमा भारती ने की योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ,
Posted on Author ARUN MALVIYA
Post Views: 616 प्रयागराज: पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। दरअसल, बुधवार को प्रयागराज में एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बात करते हुए भारती ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने राज्य के समग्र विकास के प्रति गहरी रुचि और समर्पण दिखाया है और अपने प्रतिद्वंद्वियों […]
चन्दौली। पुलिस ने मिनी ट्रक से पकड़ी शराब की बड़ी खेप
Posted on Author Aj Chandauli
Post Views: 558 चंदौली। मिनी ट्रक में आर्मी की बिल्टी पर पशु आहार लदे ट्रक में छुपाकर तस्करी के लिए जा रही शराब की बड़ी खेप को सर्विलांस टीम और अलीनगर पुलिस ने रविवार की देर रात सिंंघीताली के पास से जब्त कर लिया। मिनी ट्रक से कुल 190 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इस […]