चहनियां। गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार की रात में भी करीब 24 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ा है। बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर पुराना महिला चेंजिंग रूम आधा के करीब डूबने व शमशान घाट को पानी ने आगोश में ले लिया है। प्रशासन स्तर पर अभी तक कोई सुगबुगाहट न होने से तटवर्ती गांवो के ग्रामीणों में दहशत ब्याप्त है। गंगा अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है। गंगा के जलस्तर में धीमी गति से किन्तु लगातार बचाव जारी है। शनिवार को रात में भी करीब 24 सेमी जलस्तर में और बढ़ोतरी हुई है। 11 दिनों में करीब 22 फीट जलस्तर बढ़ा है। बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर बना मन्दिर पांच दिन पहले ही डूब गया था। पानी सीढियो को लांघते हुए पुराना महिला चेंजिंग रूम आधा के करीब डूब गया है । शमशान घाट पर करीब 2 फुट पानी पहुंच गया है। जबकि शमशान घाट एकदम ऊपरी सतह पर बना है। पानी के बढ़ते रफ्तार से लोग सहम गये है। बढ़ते जलस्तर से तटवर्ती गांवो के ग्रामीणों को गांव में पानी घुसने का खतरा बना रहता है । गंगा किनारे गांवो की तरफ बढ़ते पानी से किनारे के विषैले जानवरो को से खतरा बढ़ गया है। वहीं प्रशासन स्तर पर अभी तक बाढ को लेकर कोई प्रबन्ध न होता देख तटवर्ती गांव के लोगों में सुगबुगाहट होती है।
Related Articles
चंदौली।श्रद्घापूर्वक मना विश्वकर्मा पूजा
Post Views: 651 अलीनगर। क्षेत्र के खजूर गांव स्थित ३३/११ विद्युत सब स्टेशन पर जेई सन्तोष कुमार के नेतृत्व में भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनायी गयी। सर्वप्रथम आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की मुर्ति का धार्मिक रिति रिवाज से विद्वान व्राम्हणों द्वारा करवाया गया। इस अवसर पर तौफिक अहमद लाइनमैन, राजेश ंिसंह एसएसओ, राधेश्याम शर्मा एसएस, […]
चंदौली।जीवन को संयमित रखने के लिए पौधरोपण जरुरी:अरुण
Post Views: 573 चहनियां। हम सबको अपनी धरती माँ के लिए समर्पित होकर इसे और अधिक स्वच्छ और हरित बनाने के लिए संकल्पित होना होगा । पर्यावरण का संरक्षण और संवद्र्धन हम सबकी सामाजिक, नैतिक और राष्ट्रीय जि़म्मेदारी है। हम सभी लोग अपने दैनिक जीवन में भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करें। जीवन […]
चंदौली। मॉकड्रिल कर जांचा सुरक्षा व्यवस्था
Post Views: 477 मुगलसराय। स्थानीय रेलवे डीडीयू जंक्शन पर आगामी आने वाले त्योहारों के मद्देनजर प्रभारी संजीव कुमार रेलवे सुरक्षा बल/डीडीयू एवं जीआरपी डीडीयू के निरीक्षक अनिल कुमार शर्मा के नेतृत्व में स्टेशन का संघन जांच अभियान चलाते हुए संदिग्धों की तलाश की गयी। लेकिन किसी के न मिलने पर द्वय सुरक्षा बल के जवानों […]