प्रतिभागी खिलाड़ियों से उत्कृष्ट प्रदर्शन देने के लिए किया प्रोत्साहित
जहानाबाद। कला संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2021-2022 में भाग लेने को लेकर षुक्रवार को जिलाधिकारी हिमांशु कुमार राय ने बालिका अंडर-14, अंडर-17 तथा अंडर-19 की कबड्डी टीमों को टीम प्रभारी करूणा कुमारी, विजेन्द्र कुमार और अखिलेश कुमार के नेतृत्व में बेगूसराय के लिए रवाना किया।
जिलाधिकारी ने समाहरणालय में स्थित कार्यालय कक्ष के समक्ष राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने को लेकर चयनित खिलाड़ियों से मुलाकात कर अच्छा प्रदर्शन करने एवं टीम भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। साथ ही जिलाधिकारी ने बालिका खिलाड़ियों से मुलाकात कर अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा देते हुए जिले का नाम रौशन करने की कामना की।
बालिका वर्ग कबड्डी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता बेगूसराय में 12 मार्च से 15 मार्च तक आयोजित हो रही है। सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देकर जिला खेल पदाधिकारी निकिता के द्वारा भी खिलाड़ियों को खेल भावना और टीम भावना के साथ कबड्डी में अच्छा प्रदर्शन करने एवं जिला का नाम रौशन करने की कामना की गई।