जहानाबाद। सदर प्रखंड अंतर्गत गोनवा में जन वितरण प्रणाली विक्रेता सीताराम साहू द्वारा लाभुकों को अनाज मे कटौती कर वितरण करने तथा कटौती किए हुए अनाज का बोरा बदलकर गोला में बेचने की शिकायत जिला प्रशासन को मिली थी। शिकायत के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर द्वारा छापामारी की गई। एसडीओ ने बताया कि छापेमारी के दौरान ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उन्हें सरकार द्वारा दिये जाने वाले खाद्यान्न मे पांच से दस किलोग्राम कम दिया जा रहा है।
छापेमारी के दौरान जांच में लगभग 22 क्यूंटल चावल अतिरिक्त पाया गया, जिसे साहपुर डीलर के यहाँ बेचने की योजना थी। वहीं साहपुर डीलर के दुकान का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यहां से छः बोरा महुआ जप्त किया गया। एसडीओ ने कहा कि जन वितरण प्रणाली बिक्रता सीताराम साहू तथा साहपुर डीलर के विरूद्ध प्रोसिजर तैयार कर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही महुआ के लिए मद्यनिषेद तथा संबंधित थाना द्वारा कार्रवाई कार्रवाई की जा रही।