पटना

जाले: कोविड गाइड लाइन का पालन नही कर रहे ग्रामीण


जाले (दरभंगा)(आससे)। प्रखण्ड क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बाजारों, शादी विवाह,भोज भंडारा के आयोजन व प्रवासी मजदूरों के घर पहुचने के कारण कोरोना संक्रमण कभी भी विस्फोटक स्थिति में आ सकती है। अब वह दिन दूर नही कि प्रशासनिक तैयारी के बावजूद संक्रमण सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में, सब्जी मंडियों, शादी विवाह व भोज भंडारा के कारण अपना आधिपत्य जमा ले एवम इस लड़ाई में हम कोविड से हार जाय।

लोगों में संक्रमण फैलने का कोई भय नही दिख रहा। सभी लोग सरकार द्वारा दिये गए कोविड गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते हुए बिना मास्क लगाए व सोशल डिस्टेंसिंग के शादी विवाह,भोज भंडारा में शामिल हो रहे है एवम डीजे पर अक्सर युवा वर्ग की महिलाएं, युवतियां व युवक बेखौफ भोजपुरी गीत के साथ बीच सड़क पर डांस करते देखे जा रहे है, वह भी सड़क को जाम कर। इसके कारण आम लोगो को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मानो इन लोगो मे संक्रमण फैलने का कोई डर नही।

वही कमतौल बाजार व ब्रह्मपुर बाजार में सब्जी मंडियों में काफी भीड़ देखी जा रही है। दुकानदार से लेकर खरीददार तक बिना मास्क लगाए व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किये बगैर खरीददारी कर रहे है। मना करने पर स्थानीय दुकानदार लड़ाई पर उतारू हो जाते है। सबसे बुरा हाल कमतौल बाजार का है, जहां आप आसानी से खरीददारी कर बाजार से बाहर निकल नही सकते है। पूछे जाने पर स्थानीय बड़े बुजुर्ग लोगो ने बताया कि प्रशासन का जब तक लोगो मे खौफ नही होगा, तब तक लोग कोविड गाइड लाइन का पालन नही कर सकते।

इस सम्बंध में पूछे जाने पर अंचलाधिकारी जाले अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि लॉकडाउन तो लगाया नही गया है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोविड गाइड लाइन का पालन कराने के लिए पुलिस बल की मदद से प्रयास किया जा रहा है।