जाले (दरभंगा)(आससे)। कमतौल थाना क्षेत्र के पिंडारूच गांव स्थित कमतौल मब्बी पथ पर पीछा कर रहे मधुबनी जिला की बिस्फी थाना पुलिस ने 1090 बोतल नेपाली शराब से लदी पिकप वैन BR32H/ 2307 को कमतौल थाना पुलिस के सहयोग से जप्त किया है। वहीं पिकप वैन का चालक फरार बताया गया है।
जानकारी के अनुसार दरभंगा कमतौल पथ के सद्दुल्लहपुर गांव स्थित पथ पर सीमांत बिस्फी थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में ए एस आई सुभाष सिंह व रविंद्र कुमार अपने थाना पुलिस बल के साथ गश्त पर थी कि शुक्रवार के सुबह करीब दस बजे बसैठा की ओर से एक पिकप वैन दरभंगा की ओर जाती दिखी। जिसे बिस्फी गस्ती दल ने रुकने का इसारा दिया। लेकिन चालक ने इसे नजरअंदाज कर तेजी से भागने लगा।
भागते पिकअप वैन को गस्ती दल ने खदेड़ना शुरू किया कि पिंडारुच गांव के सामने चलते पिकप वैन से कूद खेत के रास्ते चालक भागने में कामयाब रहा। मौके पर पीछा कर रही बिस्फी पुलिस एवम् मुहम्मदपुर में कैंप कर रही कमतौल पुलिस पहुंच गई। पिकअप की तलाशी लिए जाने पर 1090 बोतल नेपाली शराब बरामद कर बिस्फी पुलिस अपने साथ ले गई।