शाहनवाज उर्दू तो संजय और आलोक रंजन ने ली मैथिली में शपथ
(आज समाचार सेवा)
पटना। आखिरकार लंबे जद्दोजहद के बाद नीतीश कैबिनेट का मंगलवार को विस्तार हो गया। राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन के राजेंद्र मंडप में १७ मंत्रियों को शपथ दिलायी। भाजपा कोटे से नौ तथा आठ जदयू कोटे से मंत्री के रुप में शपथ ली।
मंगलवार को जिन मंत्रियों ने शपथ ली उनमें सैयद शहनवाज हुसैन, श्रवण कुमार, मदन सहनी, प्रमोद कुमार, संजय कुमार झा, लेसी सिंह, सम्राट चौधरी, नीरज कुमार सिंह बबलू्र सुभाष सिंह, नितिन नवीन, सुमित कुमार सिंह, सुनील कुमार, नारायण प्रसाद, जयंत राज, आलोक रंजन, मो जमां खां तथा जनक राम हैं। सैयद शहनवाज ने उर्दू में तथा संजय कुमार झा और आलोक रंजन ने मैथिली में शपथ ली। इसमें छह पुराने कैबिनेट में भी मंत्री रहे हैं तथा ११ मंत्रियों ने पहली बार मंत्री पद की शपथ ली।
श्रवण कुमार, मदन सहनी, प्रमोद कुमार, संजय कुमार झा, लेसी सिंह, सम्राट चौधरी, पहले भी नीतीश कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं, जबकि नीरज कुमार सिंह बबलू, सुभाष सिंह, नितिन नवीन, सुमित कुमार सिंह, सुनिल कुमार, नारायण प्रसाद, जयंत राज, आलोक रंजन, मो जमा तथा जनक राम पहली बार मंत्री पद की शपथ ली। जमा खां बसपा के टिकट पर चैनपुर से चुनाव जीता था और महज दो माह अपनी पार्टी को छोड़ जदयू का दामन थामा था। सुमित कुमार सिंह पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के, सम्राट चौधरी पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी के तथा जयंत राज बेलहर के विधायक रहे जदयू विधायक जनार्दन मांझी के पुत्र हैं। जनक राम पूर्व सांसद हैं तो सुनील कुमार पूर्व डीजी हैं।
शपथग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं सांसद सुशील कुमार मोदी, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह एवं शकुनी चौधरी समेत कई राजनेता मौजूद थे। समारोह में शपथ लेने वाले मंत्रियों के परिजनों एवं उनके समर्थक भी मौजूद थे। राजभवन के बाद नये मंत्रियों के समर्थकों की हुजुम थी। माला लेकर समर्थक राजभवन के गेट पर डटे थे। वे जैसे ही बाहर लिनकले की नारेवाजी शुरू हो गयी और उन्हें मालाओं से लाद दिया गया।
मंत्रियों के बीच विभागों को पुनर्गठन
शहनवाज को उद्योग, श्रवण ग्रामीण विकास, नितिन पथ निर्माण जयंत राज ग्रामीण कार्य तो विजय चौधरी संभालेंगे शिक्षा। मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रियों के बीच विभागों का नये सिंरे से बंटवारा किया है। केंद्र की राजनीति से लौटे सैयद शहनवाज को उद्योग, श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास, विजय कुमार चौधरी को शिक्षा व संसदीय कार्य, नितिन नवीन को पथ निर्माण तो जयंत राज को ग्रामीण कार्य की जिम्मेवारी दी गयी है।
मंत्रियों के बीच विभागों का विभाजन:
* नीतीश कुमार: सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन, ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं है * तारकिशोर प्रसाद: वित्त, वाणिज्य कर एवं नगर विकास व आवास * रेणु देवी: आपदा प्रबंधन एवं पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा कल्याण * विजय कुमार चौधरी: शिक्षा एवं संसदीय कार्य * विजेंद्र प्रसाद यादव: ऊर्जा एवं योजना एवं विकास * अशोक चौधरी: भवन निर्माण * शीला कुमारी: परिवहन * संतोष कुमार सुमन: लघु जल संसाधन एवं एसी-एसटी कल्याण * मुकेश सहनी: पशु एवं मत्स्य * मंगल पांडेय: स्वास्थ्य * अमरेंद्र प्रताप सिंह: कृषि * रामप्रीत पासवान: पीएचइडी * जिवेश कुमार: श्रम संसाधन एवं सूचना प्रावैधिकी * राममूरत राय: राजस्व एवं भूमि सुधार * सैयद शाहनवाज: उद्योग * मदन सहनी: समाज कल्याण * प्रमोद कुमार: गन्ना उद्योग, विधि * संजय कुमार झा: जल संसाधन तथा सुचना एवं जनसंपर्क * लेशी सिंह: खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण * सम्राट चौधरी: पंचायती राज * नीरज कुमार सिंह: जलवायु परिवर्तन, वन एवं पर्यावरण * सुभाष सिंह: सहकारिता * नितिन नवीन: पथ निर्माण * सुनील कुमार: मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन * सुमित कुमार सिंह: विज्ञान एवं प्रावैधिकी * नारायण प्रसाद: पर्यटन * आलोक रंजन: कला संस्कृति एवं युवा * जयंत राज: ग्रामीण कार्य * जमा खान: अल्पसंख्यक कल्याण * जनक राम: खान एवं भूतत्व।