News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

पीएम का देश के नाम संबोधन, क्‍या बोलेंगे? लग रहीं अटकलें


  • भारत में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार थमने के साथ कई राज्यों में लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील दी जा रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे देश को संबोधित करेंगे. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में लॉकडाउन की पाबंदी हटने पर सावधानी जारी रखने का मैसेज दे सकते हैं. बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के बीच यह उनका पहला संबोधन होगा. सोमवार से ही कई राज्‍यों में अनलॉक के पहले चरण की शुरुआत हुई है. बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगने के बाद राहत का दौर जारी है. देश में लगातार स्थिति सुधरती जा रही है. दिनों दिन कोरोना के दैनिक मामलों का आंकड़ा घटता जा रहा है तो मौतों की संख्या भी गिरावट के दौर में हैं. सोमवार को कोरोना के दैनिक मामलों का आंकड़ा एक लाख पर आ गया.