वाराणसी

पुलिस प्रशासनिक अफसरों ने घाटों की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा


मकर संक्राति पर्व पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए बुधवार को पुलिस प्रशासनिक अफसरों ने काशी के घाटों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और डयूटी पर तैनात कर्मचारी और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। गुरुवार को खिचड़ी का पर्व मनाये जाने को लेकर घाटों पर सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त किये गये हैं। जिसमें जल पुलिस, गोताखोर टीम और एनडीआरएफ और कई कम्पनी पीएसी की डयूटी लगायी गयी है। भीड़-भाड़ वाले घाटों पर सीसी कैमरे भी लगाये गये हैं। जिसकी मानटरिंग जल पुलिस थाने से निगरानी की जायेगी। अपर जिलाधिकारी (नगर) गुलाबचंद पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक (नगर) विकास चन्द्र त्रिपाठी और पुलिस क्षेत्राधिकारी (दशाश्वमेध) अवधेश कुमार पाण्डेय तथा लक्सा, चौक, दशाश्वमेध थाना प्रभारियों के साथ बुधवार को दोपहर साढ़े १२ बजे शीतलाघाट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ललिता घाट, मान मंदिर घाट, पंचगंगा घाट, अस्सीघाट तक पैदल भ्रमण कर गंगा उसपार रेती में गये जहां लोगों की भारी भीड़ जुटती है। इसको देखते हुए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया और मातहतों को कड़े निर्देश दिया कि नाव संचालन पर कड़ी नजर रखेंगे जिससे कोई हादसा न होने पाये।