Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

प्रियंका गांधी ने खाद की कीमत बढ़ाने पर की सरकार की आलोचना


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को बुवाई के सीजन से पहले खाद की कीमतें बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की है।प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट में कहा, भाजपा सरकार ने एनपीके की कीमत 275 रुपये एनपी 20 रुपये बढ़ा दी है। डीजल की कीमतें रोजाना बढ़ रही हैं 100 रुपये तक पहुंच गई हैं। भाजपा शासन में मजदूर किसान महंगाई के बोझ तले दबे हैं। सिर्फ मोदी के दोस्त ही अमीर हो रहे हैं।

बढ़ी हुई कीमतें, इस साल 20 मई की अधिसूचना के अनुसार, 1 अक्टूबर से 31 मार्च, 2022 तक लागू होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सीसीईए ने फैसला किया है।

केंद्र सरकार ने विशेष एकमुश्त पैकेज के रूप में डीएपी की सब्सिडी में 438 रुपये प्रति बोरी बढ़ाने का फैसला किया है, ताकि किसानों को उसी कीमत पर डीएपी मिल सके।