राष्ट्रीय

बच्चों को भी लगायी जा सकती है कोवैक्सीन


नयी दिल्ली (एजेंसी)। भारत बायाटेक की वैक्सीन ‘कोवैक्सीनÓ को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसी जीआई) ने रविवार को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। अब देश में कोविड टीकाकरण अभियान शुरू होने वाला है। वहीं कोवैक्सीन अब 12 साल से ऊपर के बच्चों पर परीक्षण की अनुमति भी मिल गयी है। जबकि सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड को 18 साल से अधिक उम्र वालों को ही दी जायेगी। भारत बायोटेक ने दूसरे चरण में 12-18 साल के बच्चों पर भी वैक्सीन का ट्रायल किया था। इसके आधार पर डीसीजीआई ने क्लिनिकल ट्रायल मोड में आपातकालीन हालत में वैक्सीन के सीमित इस्तेमाल की मंजूरी दी है और इसमें 12 वर्ष या इससे ऊपर के बच्चे भी शामिल हैं। हालांकि, अभी सरकार की प्राथमिकता जिन 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने की है, उनमें बच्चे शामिल नहीं हैं। भारत सरकार ने अभी तक जिन दो वैक्सीन को मंजूरी दी है, उनमें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा बनाई गई कोविशील्ड है, जिसे प्राथमिकता दी गयी है और अब इसे 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को दिया जायेगा।