वाराणसी

बाबतपुर रेलवे क्रासिंगपर ४१ करोड़की लागतसे बनेगा ओवरब्रिज


पिंडरा। बाबतपुर चौबेपुर मार्ग पर बाबतपुर(मंगारी) रेलवे क्रॉसिंग पर साढ़े ४१ करोड़ की लागत से ७८३ मीटर लम्बा रेलवे ओवर ब्रिज बनेगा। शनिवार को विधायक ने रेलवे, पीडब्ल्यूडी व सेतु निगम के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर तेज गति से कार्य करने का निर्देश दिया। बताते चलें कि उक्त रेलवे क्रॉसिंग काफी दिनों से प्रस्तावित था लेकिन धन स्वीकृति न मिलने से लंबित पड़ा था। क्षेत्रीय नागरिकों की हर समय लगने वाले लंबे जाम से निजात दिलाने के लिए क्षेत्रीय विधायक से मांग की थी। कड़ी मेहनत के बाद किसी तरह प्रस्ताव बना लेकिन धन स्वीकृत नही मिल पा रहा था। राज्य सरकार से धन स्वीकृति मिलते ही शनिवार को पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता एस के अग्रवाल ,सेतु निगम के मुख्य परियोजना प्रबन्धक दीपक गोयल, सेतु निगम के मुख्य प्रबंधक परियोजना जोगेंद्र कुमार, एक्सईन पीडब्ल्यूडी संजीव कुमार, डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर सेतु निगम के रोहित सिंह समेत अनेक अधिकारी बाबतपुर (मंगारी) रेलवे स्टेशन पर पहुँचे और बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज के स्थान को देखा और वहाँ रह रहे लोगों से ओवरब्रिज के बनने के दौरान होने वाली परेशानी के प्रति सहयोग करने की अपील की। वही विधायक ने रेलवे, पीडब्ल्यूडी व सेतु निगम के अधिकारियों से समन्वय समिति कर निर्माण कार्य तय समय से पहले पूर्ण करने का निर्देश दिया। बताते चलें कि उक्त रेलवे क्रॉसिंग पर उत्तर प्रदेश सेतु निगम द्वारा 4137 लाख रुपये की लागत से ७८२.८४ मीटर लम्बा एवं साढ़े सात मीटर चौड़ा ओवरब्रिज मनाया जाना है । इसके बनने से बलिया, आजमगढ़, गाजीपुर , मऊ तथा चंदौली तक के यात्रियों का बाबतपुर एयरपोर्ट पहुचने में आसानी होगी। क्योंकि अक्सर ट्रेन के आवागमन के दौरान गेट बंद होने से मांगों का घण्टे पर जाम में फंसे रहना एवं मजबूरन पैदल ही दो किमी की दूरी तय करने को बाध्य होते थे। इसकी पीड़ा पूर्व रेलमंत्री मनोज सिन्हा ने समझी थी और प्रस्ताव दिया था। लेकिन उनके जाते ही यह ठंडे बस्ते में चला गया था। लेकिन विधायक के प्रयास से फिर मामला जोर पकड़ा और राज्य सरकार व रेलवे के सहयोग से बनने वाले ओवरब्रिज के लिए धन स्वीकृत हुआ। इस दौरान उपस्थित ग्राम प्रधान नंदलाल जायसवाल, मृत्युंजय मिश्रा, शैलेश मिश्र,उमेश सिंह,संतोष सिंह, राकेश मिश्र, संदीप दुबे,सुरेन्द्र प्रताप, विकास सिंह, अनिल सिंह ने ओवरब्रिज की स्वीकृति मिलने पर विधायक व अधिकारियों का माल्यर्पण कर स्वागत किया।