वाराणसी

बाबा विश्वनाथके दरबारमें नवाया शीश, कार्यमें तेजी लानेका दिया निर्देश


प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी सोमवार की शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने बाबा का दर्शन पूजन किया। उसके बाद कारिडोर निर्माण कार्य की जानकारी प्राप्त कर सकिट हाउस से रवाना हो गए। मुख्यमंत्री करीब देर शाम लगभग सवा सात बजे श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। सप्तर्षि आरती के दौरान पहुंचे मुख्यमंत्री ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने मंदिर में चल रहे भवनों के निर्माण कार्य को देखा। उन्होंने कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता पूर्वक कार्य कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया। कमिश्नर श्री दीपक अग्रवाल ने बताया कि परिसर में ओडिशा के बालेश्वर का गुलाबी पत्थर लगाने का कार्य शुरू हो गया है। इस दौरान धर्मार्थ कार्य मंत्री श्री नीलकंठ तिवारी ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र और पुस्तक देकर सम्मानित किया। इस दौरान मंत्री श्री रवींद्र जायसवाल, मुख्यकार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा, डिप्टी कलेक्टर विनोद सिंह, विशेष कार्यधिकारी उमेश सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित है।