वाराणसी

नये वर्षमें होगी सौगातोंकी बारिश-योगी


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी में थे। यहां उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और जनपद में चल रही योजनाओं और परियोजनाओं का हाल जाना। कहा कि गुणवत्ता और समयसीमा का ध्यान योजनाओं को पूर्ण करने में अवश्य रखें। सरकार की साख के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायगा। योजना में किसी तरह की कोताही काररवाई का कारण बन जायगी। ऐसे में निर्धारित अवधि में सभी योजनाओं को पूर्ण किया जाय। कोरोना वैक्सीनेसन को लेकर भी कोल्ड चेन बनाने के लिये अधिकारियों से बात की और इस दिशा में तेज कार्य करने के लिये निर्देशित किया।
बताया गया कि बनारस में हजारों करोड़ रुपए की उल्लेखनीय एवं ऐतिहासिक विकास कार्य तेजी से हुए हैं। इसी माह 146 करोड़ रुपए के कार्य और पूर्ण हो जाएंगे। अगले वर्षए 2021 में हजारों करोड़ रुपये के बड़े प्रोजेक्ट पूरे होंगे। इसमें 186 करोड रुपए लागत का कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष मार्च, बीएचयू में 107.36 करोड़ रुपये का आईयूसीटीई भवन, 121.26 करोड़ रुपये का आवासीय भवन, 200 कमरे का महिला छात्रावास, कैंसर हॉस्पिटल बीएचयू में डॉक्टर नर्सेज हॉस्टल, धर्मशाला का 130 करोड़ रुपये लागत से परियोजना कार्य जून से सितंबर के बीच हो जायगा। इसके अलावा 806 करोड़ रुपये की लागत से सुल्तानपुर-वाराणसी चार लेन चौड़ीकरण की परियोजना मार्च में पूर्ण हो जाएगी। घाघरा ब्रिज वाराणसी सेक्शन में चार लेन चौड़ीकरण की 785 करोड़ रुपये की परियोजना तथा वाराणसी गाजीपुर सेक्शन के चौड़ीकरण परियोजना 868.50 करोड़ रुपये की मार्च में पूरी होगी। इससे वाराणसी का पूर्वांचल के दूसरे जनपदों से बेहतर रोड यातायात व्यवस्था बनेगी। वाराणसी रिंग रोड फेज-2 के 1354.67 करोड़ रुपये की परियोजना भी गति पकड़ चुकी है। इसमें लगभग 25 फीसद कार्य हो चुका है। भिखारीपुर तिराहे से एनएच-2 तक चौड़ीकरण, कैंट से पड़ाव मार्ग का चौड़ीकरण मार्च, 2021 में पूर्ण हो जाएंगे। बाबतपुर, कपसेठी, भदोही पर आरओवी जून में बन जाएगा। वाराणसी-औडि़हार पर आरओवी फरवरी में पूरा होगा। वरुणा नदी पर कालिकाधाम के पास सेतु निर्माण भी जून में होगा। कोनिया-सलारपुर मार्ग पर पुल निर्माण 2 माह में तैयार हो जाएगा। लहरतारा-फुलवरिया मार्ग पर दो आरओवी, एक पुल और फोर लेन सड़क के लिये कार्य तेजी से चल रहा है। काशी विश्वनाथ धाम परियोजना में युद्ध स्तर पर कार्य हो रहा है। अगस्त 2021 में इसकी समयसीमा निर्धारित है। शहर में घरों में कुकिंग गैस पाइप लाइन परियोजना में 2,3600 घरों में इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य पूर्ण कर लिया गया है। लगभग चार हजार घरों में पाइप लाइन से कुकिंग गैस आपूर्ति भी हो रही है। कई वर्षों से शहर में वाहन पार्किंग की समस्या समाधान के लिए गोदौलिया, सर्किट हाउस पर पार्किंग कार्य 70 फीसद भी पूर्ण हो गए हैं। चिकित्सा के क्षेत्र में पूर्वांचल का हब बन चुके वाराणसी में दिन-प्रतिदिन स्वास्थ्य, चिकित्सा सेवाओं के इंफ्रास्ट्रक्चर में बढ़ोतरी हो रही है। रामनगर चिकित्सालय में भवनों का निर्माण, दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय परिसर में 50 शैयायुक्त महिला चिकित्सालय निर्माण अगले माह में हो जायगा। एसटीपी रमना एवं एसटीपी रामनगर के अवशेष कार्य मार्च में हो जायंगे। महगांव में आईटीआई बन रहा है। स्मार्ट स्कूल में मछोदरी, 84 गंगा घाटों पर यूनिफॉर्म साइनेज, पांडेयपुर, चकरा, सोनभद्र, नदेसर, चितईपुर तालाबों का विकास और सौंदर्यीकरण, चार पार्कों के सौंदर्यीकरण के कार्य डेढ़ माह में पूर्ण हो जाएंगे। पुरानी काशी के वार्ड कालभैरव, कामेश्वर महादेव, राजमंदिर, जंगमबाड़ी, दशाश्वमेध वार्डों का रीडिवेलपमेंट भी अगले वर्ष जुलाई तक करा लिया जायगा। शहर के 720 स्थानों पर एडवांस सर्विलांस कैमरा के स्थापना कार्य भी मार्च में हो जायंगे। पर्यटक आकर्षण का केंद्र बनने वाले दशाश्वमेध घाट पुनर्विकास परियोजना एवं खिड़किया घाट परियोजना अगले वर्ष में बनकर तैयार हो जाएंगे। डॉक्टर संपूर्णानंद स्मार्ट स्पोट्र्स स्टेडियम का 87.36 करोड़ रुपये में रीडिवेलपमेंट परियोजना लागू की जा रही है। बैठक में कमिश्नर और जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी रहे।