जिलाध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के अनुरूप लोगों से मांगा ऐसे लोगों की सूची ताकि पहुंचाया जा सके लाभ
बिहारशरीफ (आससे)। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिलीप कुमार ने एक बयान जारी कर कहा है कि कोरोना काल में निःसहाय एवं निर्धन परिवार के बच्चे जिनके सर से माता-पिता का साया उठ गया है, कांग्रेस पार्टी ऐसे बच्चों को गोद लेगी। पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष मदन मोहन झा के निर्देश पर नालंदा जिले में इसके लिए पहल शुरू कर दी गयी है।
इसके तहत ऐसे बच्चों का शिक्षा-दीक्षा और रहन-सहन का जिम्मा कांग्रेस लेगी। उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारियों के साथ ही मोर्चा एवं संगठन के अध्यक्ष तथा प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक की और ऐसे परिवारों की सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा। लोगों से सहयोग लेकर जल्द से सूची भेजने को कहा ताकि उनके लिये काम किया जा सके।
उन्होंने लॉकडाउन की अवधि में सभी लोगों का काम धाम बंद रहने से उत्पन्न हुए आर्थिक संकट को देखते हुए बेरोजगारों, व्यवसायियों एवं मजदूरों सहित अन्य के खातों में सरकार से पैसा डालने की अपील की है। उन्होंने बिहार के सभी खाताधारकों के खाते में पैसा स्थानांतरित करने की मांग की।