पटना

पूर्णिया के 52 नियोजन इकाइयों की काउंसलिंग रद्द


(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। राज्य में तकरीबन 90 हजार प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए चल रही तृतीय चक्र की काउंसलिंग के तहत पूर्णियां जिले के 52 नियोजन इकाइयों की काउंसलिंग रद्द कर दी गयी है।

इस बीच शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि जिन नियोजन इकाइयों की काउंसलिंग तकनीकी कारणों या पदाधिकारियों की गलती की वजह से रद्द हुई है या नहीं हो पायी है, की काउंसलिंग इसी चक्र में आयोजित की जायेगी। शिक्षा मंत्री श्री चौधरी ने कहा है कि काउंसलिंग पूरी पारदर्शिता के साथ चल रही है।

दरअसल, पूर्णियां जिले के 52 नियोजन इकाइयों में की गयी काउंसलिंग रद्द करने की अनुशंसा वहां के जिला पदाधिकारी ने ई-मेल से शिक्षा विभाग से की थी। उसके बाद प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने उस पर अपनी सहमति मंगलवार को ही दे दी।

इससे संबंधित निर्देश प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने पूर्णियां के जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है। निर्देश में नियमानुसार अनुवर्ती काररवाई का भी निर्देश दिया गया है।