(निज प्रतिनिधि)
पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है। लेकिन अब पिछले कुछ दिनों से राहत भरी खबर सामने आ रही है। बीते 24 घंटे में सूबे में 10174 नए मामले सामने आए हैं। जबकि शुक्रवार को एक दिन में 13466 नए संक्रमितों की पहचान की गई थी। सोमवार को 1,00,112 सैम्पल की जांच हुई है। इस तरह देखें तो संक्रमितों की संख्या में 3292 की कमी दर्ज की गई है।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के 10174 नए मामले सामने आए हैं। पटना में संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा कमी हुई है। यहां एक दिन में कोरोना के 1745 नए मामले सामने आए हैं। जबकि बीते शुक्रवार को 2410 तो गुरूवार को 3665 संक्रमित मिले थे। वहीं पिछले 24 घंटे में सूबे 15800 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
वहीं बिहार के अन्य प्रभावित जिलों की बात करें तो भागलपुर में 435, बेगूसराय में 205, बांका में 82, सारण में 333, सहरसा में 283, शेखपुरा 96, वैशाली 417, प. चंपारण में 289, पूर्वी चंपारण 478, जहानाबाद 108, जमुई में 162, मुजफ्फरपुर 293, नालंदा 95, नवादा 75, मुंगेर 304, समस्तीपुर 463, दरभंगा 154, औरंगाबाद 226, अरवल 121, अररिया में 247, गया में 236, सुपौल 221, सीवान 242, पूर्णिया 313, रोहतास में 141, खगडिय़ा में 286, मधुबनी में 175, गोपालगंज में 541, कटिहार में 706 और सीतामढ़ी में 77 नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों से बिहार आए प्रवासियों के 36 नए मामले सामने आए हैं।
एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 105103 हो गई है। जबकि शुक्रवार को 115066 एक्टिव मामले थे। वहीं 24 घंटे में कुल 1,00,112 सैम्पल की जांच हुई है। अबतक कुल 4,93,189 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत बढ़कर 81.97 हो गया है। शुक्रवार को रिकवरी रेट 79.16 प्रतिशत था।