Post Views:
849
ब्रेकिंग न्यूज़-
कोइरौना (भदोही)। डीघ ब्लॉक क्षेत्र के बारीपुर प्रधानी उपचुनाव में अनाज ओसाता किसान चुनाव निशान किताब चुनाव चिन्ह पर भारी पड़ा है। प्रत्याशी अमृता देवी ने उम्मीदवार रीमा भारती को 377 मतों के बड़े अंतराल से पराजित कर प्रधानी पर कब्जा जमा लिया है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विकास खण्ड डीघ परिसर में सुबह साढ़े 8 बजे मतगणना शुरू हुई थी। पांचवें यानी अंतिम राउंड की गणना के बाद विजेता प्रत्याशी अमृता देवी को कुल 1129 मत जबकि रनरअप रीमा भारती को 752 मत प्राप्त हुए। शेष 3 अन्य उम्मीदवारों की जमानत ज़ब्त हो गई।
पूर्व प्रधान रुद्रपति दुबे उर्फ श्रवण के पक्ष ने बड़ी जीत दर्ज की है। जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी समेत समर्थकों में होली की खुशी दोगुनी बढ़ गई है। वहीं थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मौर्य व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने शांतिपूर्ण तरीके से घर जाने को कहा है। और शालीनता व शांतिपूर्ण तरीके से खुशी जाहिर की हिदायत दी है। चेताया है कि यदि कोई भी तनाव पैदा हुआ और किसी ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो कठोर कार्रवाई होगी। उधर विजेता महिला प्रत्याशी को ब्लॉक पर निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया जा रहा है।
रिपोर्ट: रामकृष्ण पाण्डेय